top of page

अहसास

  • Writer: Mitra Swayamdeep
    Mitra Swayamdeep
  • Aug 22, 2019
  • 1 min read

Updated: Jul 2, 2024


Artist with the rainbow.
Artist with the rainbow.

वक़्त के बहाव में, कोई अक्स मैंने खो दिया, उम्मीद की हर आस में, कीमती पल मैंने खो दिया,

ढूंदने चला था ओस को, मै उस बंजर ज़मीन पर,

अब मुस्कुराहट से खुद में, एक विश्वास को पिरो दिया,

अब डर नहीं है रुकने का, यह अहसास फिर से पा लिया,

फिर उठ चला हूं अब मैं, मानों बीता हुआ कल फिर पा लिया।

bottom of page